Posts

Showing posts from May, 2024

Important Questions and Answers for Chapter 1 Surdas ke Pad Class 10 Hindi Kshitiz

Image
सूरदास के पद Important Questions and Answers Class 10 Hindi Kshitiz परीक्षा के viewpoint से बेहद ही महत्वपूर्ण हैं| इसलिए students को इन्हें chapter को पढ़ने के बाद देखना चाहिए ताकि उनके marks बढ़ सके| 1. गोपियाँ किसे बड़भागी कह रही हैं और क्यों ? Solution गोपियाँ कहती हैं कि उद्धव श्रीकृष्ण के साथ रहकर भी उनसे प्रेम नहीं करते, इसलिए उद्धव को बड़भागी कहती हैं। वे प्रेम-बंधन में भी नहीं पड़े और स्नेह से वंचित रहे। 2. ‘सूरदास अबला हम भोरी’ – गोपियों ने स्वयं को अबला और भोली क्यों कहा है? Solution गोपियों ने खुद को भोला और अबला बताया क्योंकि वे कृष्ण के प्रेम में आसानी से उलझ गईं और उन्हें दिल दे बैठीं। अब वे शक्तिहीन होकर उनका विरह-वियोग मुश्किल से सह पा रही हैं। 3. प्रीति-नदी क्या है? उसमें किसने पैर नहीं डुबोए? Solution “प्रीति-नदी” का अर्थ है प्रेम की नदी, या श्रीकृष्ण की प्रेम की नदी, जिसके पास रहकर उद्धव ने कभी पैर ही नहीं डुबोए। 4. किसके मन की बात मन में रह गई और क्यों? Solution गोपियों के मन की प्रेम भावना मन में ही रह गई क्योंकि उनके प्यारे कृष्ण मथुरा गए और स्वयं नहीं आए, बल्कि उद

NCERT Summary for Chapter 1 Surdas ke Pad Hindi Kshitiz Class 10

Image
इस पेज पर सूरदास के पद NCERT Summary दिया गया है जिससे students पाठ को समझने सहायता मिलेगी| कक्षा 10 के Hindi Kshitiz Textbook का प्रथम पाठ सीबीएसई बोर्ड के छात्रों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है|  पहले पद में गोपियाँ उद्धव पर व्यंग्य करते हुए कहती हैं कि वे बहुत भाग्यशाली हैं जो कृष्ण के पास रहकर भी उनके प्रेम में नहीं बँधे। वे कहती हैं कि आप ज्ञानी हैं परन्तु हम ब्रज की भोली गोपियाँ कृष्ण के प्रेम में ऐसी कृष्णमय हो गई हैं, जैसे गुड़ की मिठास से आकर्षित होकर चींटी गुड़ में चिपक जाती है। दूसरे पद में गोपियाँ कहती हैं कि उनके मन की इच्छाएँ मन में ही दबकर रह गई हैं। उन्हें कृष्ण के लौटने की आशा थी और यही आशा उनका जीवन थी। परंतु अब उद्धव के योग संदेश ने इन सब पर पानी फेर दिया है। वे विरह की अग्नि में जल रही हैं और उनके सब्र का बाँध टूटा जा रहा है। तीसरे पद में गोपियाँ उद्धव से कहती हैं कि कृष्ण ही उनके लिए एक मात्र सहारा हैं। जैसे हारिल पक्षी अपनी लकड़ी के टुकड़े को कभी नहीं छोड़ता, उसी प्रकार हम भी कृष्ण को कभी नहीं छोड़ सकतीं। दिन-रात, सोते-जागते हम उनका ही ध्यान करती हैं। वे उद्धव द्वारा द

NCERT Solutions for Chapter 1 Surdas ke Pad Hindi Kshitiz Class 10

Image
इस पेज में हम आपको सूरदास के पद NCERT Questions and answers दे रहे हैं जिससे students board exam में help ले सकते हैं| 1. गोपियों द्वारा उद्धव को भाग्यवान कहने में क्या व्यंग्य निहित है? Solution गोपियों द्वारा उद्धव को भाग्यवान कहकर उनके दुर्भाग्य पर व्यंग्य करती हैं कि वे कृष्ण-प्रेम से अछूते रहे। आप बड़े अभागे हैं जो प्रेम का अनुभव ही नहीं कर सके इसलिए तो प्रेम की पीड़ा के अनुभव को भला कैसे जान सकते हैं| 2. उद्धव के व्यवहार की तुलना किस-किस से की गई है? Solution उद्धव के व्यवहार की तुलना जल में रहने वाले कमल के पत्तों से और जल में पड़ी तेल की गगरी से की गयी है, क्योंकि जल में रहकर जिस प्रकार कमल के पत्ते उससे प्रभावित नहीं होते हैं, उसी प्रकार तेल की गगरी पानी में डुबोने पर भी उस पर जल की एक बूंद भी नहीं टिकती है। उद्धव भी इनके समान हैं जो कृष्ण के पास रहते हुए भी उनके प्रेम से अछूते हैं। 3. गोपियों ने किन-किन उदाहरणों के माध्यम से उद्धव को उलाहने दिए हैं? Solution गोपियों ने उद्धव को यह कहकर उलाहना दिया कि वे अब तक कृष्ण के आने की प्रतीक्षा में ही जीती रहीं, किन्तु उन्होंने स्वयं न

Class 10 MCQ Questions Chapter 1 Surdas ke Pad Hindi NCERT with answers

Image
इस पेज पर आपको सूरदास के पद के MCQ Questions with answers मिल जाएँगें जो students के लिए बेहद ही परीक्षापयोगी हैं| यह Class 10 क्षितिज़ हिंदी का पहला पाठ है| सीबीएसई बोर्ड के छात्रों के लिए यह बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि इससे अनेक प्रश्न पूछे जाते हैं| 1. कृष्ण की संगति में रहकर भी कौन उनके प्रेम से अछूते रहे हैं? (a) उद्धव (b) गोपियाँ (c) राधा (d) इनमें से कोई नहीं ► (a) उद्धव 2. गोपियाँ किसके प्रेम में आसक्त हो गई हैं? (a) उद्धव-प्रेम (b) कृष्ण-प्रेम (c) संगीत-प्रेम (d) इनमें से कोई नहीं ► (b) कृष्ण-प्रेम 3. बड़भागी किसे कहा गया है ? (a) उद्धव को (b) कृष्ण को (c) गोपियों को (d) इनमें कोई नहीं ► (a) उद्धव को 4. कृष्ण द्वारा चुराई गई अपनी किस वस्तु को गोपियाँ वापस लेना चाहती है ? (a) मक्खन (b) धन (c) मन (d) दही ► (c) मन 5. उद्धव के व्यवहार की तुलना किसके पत्ते से की गई है? (a) पीपल के (b) कमल के (c) केला के (d) नीम के ► (b) कमल के 6. गोपियाँ स्वयं को क्या समझती हैं? (a) डरपोक (b) निर्बल (c) अबला (d) साहसी ► (c) अबला 7. उद्धव कृष्ण का कौन-सा संदेश लेकर आए थे? (a) प्रेम-संदेश (b) अनुराग-सं