Posts

Important Questions and Answers for Chapter 5 Yeh Danturit Muskan aur Fasal Class 10 Hindi Kshitiz

Image
यह दंतुरित मुस्कान और फसल Class 10 Questions and Answers students के लिए काफी लाभदायक साबित होंगीं| इनसे परीक्षा में अंक बढ़ाने में मदद मिलेगी| यह दंतुरित मुस्कान Extra Questions and Answers 1. बच्चे की मुस्कान मृतक में भी जान कैसे डाल देती है? Solution बच्चे की मुस्कान इतनी मोहक है कि मृतक के शरीर में भी जान आ जाती है, अर्थात् एक पूरी तरह से निराश, हताश और बेजान व्यक्ति भी एक बार खुशी से खिल जाता है और ताजगी महसूस करता है। 2. कवि शिशु की ओर देखकर क्या कल्पना करते हैं? Solution कवि शिशु को देखकर कल्पना करते हैं कि मानो कमल का फूल तालाब छोड़कर उनकी झोंपड़ी में खिल गया है, जिसका अर्थ है कि शिशु के आने से उनकी झोंपड़ी में खुशी छा गई है। 3. बच्चे की दन्तुरित मुस्कान का कवि के मन पर क्या प्रभाव पड़ा? Solution बच्चे की दन्तुरित मुस्कान से कवि का नीरस, कठोर, शुष्क मन पुलकित होने लगा। कवि के मन में कठोरता की जगह वत्सलता और मधुरता का उल्लास होने लगा। 4. कवि ने बाँस, बबूल किसे कहा है और क्यों ? Solution कवि ने बाँस और बबूल को खुद कहा है। कवि बहुत दिनों बाद अपने पुत्र से मिल रहे थे। कवि का मन बाँस

NCERT Summary for Chapter 5 Yeh Danturit Muskan aur Fasal Hindi Kshitiz Class 10

Image
Students को अगर अपने परीक्षा की विधिवत तैयारी करना चाहते हैं तो यह दंतुरित मुस्कान और फसल Class 10 Hindi NCERT Summary काफी लाभदायक साबित होंगें| ये पाठ के महत्वपूर्ण important points को जानने में भी मदद करेंगें| नन्हे-नन्हे नये दाँत उगने के बाद बच्चे की मनमोहक मुस्कान का चित्रण किया गया। कवि बच्चे की मुस्कान पर मुग्ध होकर कहता है कि वह मुस्कान मुर्दे में भी जान डाल देने वाली है। धूल से सने कोमल अंग वाले नवजात शिशु के शरीर की सुंदरता को देखकर ऐसा लगता है, जैसे कि तालाब को छोडकर कवि के झोपड़ी में ही कमल खिल गया है।कवि कहते हैं कि तुम्हारा कोमल स्पर्श पाकर बाँस और बबूल के काँटेदार पेड़ अपने कँटीलेपन पर लज्जा का अनुभव करने लगे और उनसे शेफालिका के सुगंधित, सुंदर और कोमल फूल झरने लगे हैं। नये दन्तुरित मुस्कान वाले बच्चे को लक्ष्य कर कवि कहता है कि तुम मुझे लगातार देखते रहने से थक गये होंगे। शायद तुम मुझे नहीं पहचान रहे हो।तुम्हारी पहचान तो माँ से ही रही उसी के योगदान के कारण जब-जब मैं तुम्हें देखता हूँ, मैं तुम्हें अपलक देखता ही रह जाता हूँ और तुम्हारी मुसकान मुझे भावविभोर कर देती है। कवि न

Class 10 MCQ Questions Chapter 5 Yeh Danturit Muskan aur Fasal Hindi NCERT with answers

Image
परीक्षा में अच्छे अंक लाने के लिए यह दंतुरित मुस्कान और फसल MCQ Questions and answers काफी लाभदायक साबित होंगें| इनके द्वारा students अपने पाठ की समझ को विकसित कर सकते हैं| 1. कवि ने किसकी मुसकान को दंतुरित मुसकान कहा है? (a) वृद्ध की (b) युवक की (c) बच्चे की (d) युवती की ► 2. कवि को एकटक कौन निहार रहा है? (a) लड़की (b) किसान (c) शिशु (d) मेहमान ► (c) शिशु 3. बच्चे की दंतुरित मुसकान किसमें भी जान डाल देगी? (a) रोगी में (b) पक्षी में (c) कमजोर में (d) मृतक में ► (d) मृतक में 4. कविता में झोंपड़ी में कमल खिलने का क्या आशय है? (a) झोंपड़ी में फूल खिलना (b) पैसे कमाना (c) अमीर होना (d) गरीबी में आनंद ► (d) गरीबी में आनंद 5. बच्चे की मुसकान में किसे पिघलाने की शक्ति है? (a) बर्फ (b) क्रोध (c) कठोर व्यक्ति का मन (d) पत्थर ► (c) कठोर व्यक्ति का मन 6. ‘जलजात’ किसे कहते हैं? (a) बादल (b) वर्षा (c) कमल (d) मछली ► (c) कमल 7. किसके प्राणों का स्पर्श पाकर कठिन पाषाण पिघल गया होगा? (a) कवि के (b) माता के (c) बच्चे के (d) पिता के ► (c) बच्चे के 8. ‘अनिमेष देखना’ का अर्थ है- (a) रुक-रुक कर देखना (b) कभी-

NCERT Solutions for Chapter 5 Yeh Danturit Muskan aur Fasal Class 10 Hindi

Image
यह दंतुरित मुस्कान और फसल कवि नागार्जुन द्वारा लिखित है| Class 10 Hindi NCERT Solutions से students को questions को solve करने में काफी हेल्प मिलेगी और साथ ही परीक्षा में अच्छे marks मिल सकते हैं| ये उनके लिए भी काफी उपयोगी साबित होगा जो अपने answers का मिलान करना चाहते हैं| यह दंतुरित मुस्कान Class 10 Hindi Kshitij NCERT Solutions 1. बच्चे की दंतुरित मुसकान का कवि के मन पर क्या प्रभाव पड़ता है? Solution बच्चे की दंतुरित मुस्कान को देखकर कवि का हृदय गदगद हो जाता है| उसे वह इतनी मनोरम लगती है कि जैसे निर्जीव को भी जीवन की प्रेरणा से भर जीवित कर देगी। इससे कवि के मन की सारी उदासी और निराशा दूर हो जाती है। कवि को बच्चे की मुस्कान मनमोहक लगती है। 2. बच्चे की मुसकान और एक बड़े व्यक्ति की मुसकान में क्या अंतर है? Solution बच्चों की मुसकान भोली, निश्छल, सहज और आकर्षक होती है, जबकि जीवन के अनुभव बड़ों को सोच-समझकर मुसकराना सिखाते हैं। उनकी मुसकान दिखावटी, औपचारिकता से पूर्ण, छल-कपट से या मजबूरी से भरी भी हो सकती है। उसमें बच्चों जैसा प्राकृतिक भोलापन नहीं होता है। 3. कवि ने बच्चे की मुसकान के स

Important Questions and Answers for Chapter 4 Utsaah aur At nahi rahi Class 10 Hindi Kshitiz

Image
Class 10 उत्साह और अट नहीं रही Important Questions and Answers मदद से students परीक्षा में अच्छे अंक ला सकती है| ये आपको पाठ के अहम हिस्सों से आये प्रश्नों को पहचानने में और उन्हें समझने में help करेगी| उत्साह Extra Questions and Answers 1. कवि ने बादलों को ‘विकल’ और उन्मन क्यों कहा है? Solution आकाश में उमड़ते-घुमड़ते बादलों को देखकर कवि को ऐसा लगता है कि बादल बेचैन और अनमने लगते हैं क्योंकि धरती पर लोग गरमी और कई समस्याओं से परेशान हैं। 2. कवि बादल को क्या घेरने के लिए कह रहा है और क्यों? Solution कवि पूरे बादल को पूरे आकाश को घेरने के लिए कह रहा है। धरती पर लोग गर्मी से त्राहि-त्राहि कर रहे हैं। कवि की इच्छा है कि बादल वर्षा करके आकाश को शांत कर दे और नवजीवन का संचार करे। 3. कवि ने घनघोर बादलों की तुलना किससे की है ? Solution कवि ने बादलों को बच्चों के काले घुँघराले बालों से तुलना की है। उनका कहना है कि ये काले-काले बादल बच्चों के काले घुँघराले बालों की तरह सुंदर हैं। 4. कौन विकल और उन्मन थे और क्यों? Solution विश्व के सभी लोक विकल और उन्मन थे क्योंकि धरती पर प्रचंड गर्मी से समस्त प

NCERT Summary for Chapter 4 Utsaah aur At nahi rahi Hindi Kshitiz Class 10

Image
उत्साह और अट नहीं रही NCERT Summary रही से आपको पाठ के महत्वपूर्ण बिंदुओं को समझने में मदद मिलेगी और परीक्षा में अधिक प्राप्त किए जा सकते हैं| इन तथ्यों के आधार पर हम Questions and answers को easily कर पाएँगें| उत्साह कविता Short Summary उत्साह एक आह्वान गीत है। इस कविता में कवि ने बादल से घनघोर गर्जन से आकाश को बार-बार भर देने का आग्रह करते हैं। कवि बादल को बरसकर सबकी प्यास बुझाने और गरजकर सुखी बनाने का आग्रह करते हैं। कवि के अनुसार बादल के गर्जन में क्रांति की चेतना निहित है। कवि बादल से कहते हैं कि अज्ञात दिशा से गर्जन कर वह लोगों में क्रांतिकारी चेतना जगाए, लोगों को संघर्ष के लिए उत्साहित करे। धरती को अपनी शीतल धारा से ही नहीं, क्रांति के आह्वान से भी शीतल एवं सुखी बनाए। अट नहीं रही है Short Summary अट नहीं रही में कवि ने फाल्गुन मास की मस्ती और शोभा का मनोरम वर्णन है। फागुन की सुगंध घरों के कोने-कोने में पहुँचकर लोगों को मदमाने लगती है। वे कल्पना की ऊँची उड़ानें भरने लगते हैं और उनका जीवन और भी सुंदर बन जाता है। दूर-दूर तक सभी पेड़ों की डालियाँ हरे-हरे और कहीं लाल पत्तों से भी डोल

NCERT Solutions for Chapter 4 Utsaah aur At nahi rahi Kshitiz Class 10

Image
सूर्यकांत त्रिपाठी निराला द्वारा लिखित उत्साह और अट नहीं रही NCERT Questions and Answers छात्रों को विषय को बेहतर ढंग से समझने में मदद कर सकते हैं। इन Class 10 Hindi NCERT Solutions से छात्र अपनी गति से सीख सकते हैं| 1. कवि बादल से फुहार, रिमझिम या बरसने के स्थान पर ‘गरजने’ के लिए कहता है, क्यों? Solution कवि बादल से फुहार, रिमझिम या बरसने के स्थान पर ‘गरजने के लिए इसलिए कहता है, क्योंकि गरजना क्रान्ति का सूचक है। कवि इससे सामाजिक जीवन में परिवर्तन लाने के लिए क्रान्ति एवं नवसृजन के उत्साह की आवश्यकता बताना चाहता है। फुहार, रिमझिम या बरसने से क्रांति नहीं आती समाज में परिवर्तन लाने के लिए क्रांति आवश्यक है| 2. कविता का शीर्षक उत्साह क्यों रखा गया है? Solution कविता का शीर्षक ‘उत्साह’ इसलिए रखा गया है क्योंकि बादल के आने से सभी उत्साहित हो जाते हैं। बादल मन में हर्ष, उल्लास और उत्साह जगाते हैं। कवि क्रान्ति की आकांक्षा रखते हैं जिससे शोषित-पीड़ित जनता को सुख प्राप्त हो सके। अतः शीर्षक ‘उत्साह’ क्रांतिकारी चेतना जगाने के अर्थ में भी उपयुक्त सिद्ध होता है। 3. कविता में बादल किन-किन अर्थों