NCERT Solutions for Sanskriti Class 10 Hindi |
Important Questions and Answers for Sanskriti Class 10 Hindi |
NCERT Summary for Sanskriti Class 10 Hindi |
1. संस्कृति का जनक कौन है?
(a) पेट भरने वाला
(b) संस्कृत पढ़ने वाला
(c) तन ढँकने वाला
(d) ज्ञान पैदा करने वाला
► (d) ज्ञान पैदा करने वाला
2. लेखक के अनुसार कौन संस्कृत व्यक्ति कहलाता है?
(a) आविष्कार करने वाला
(b) आविष्कृत वस्तु का प्रयोग करने वाला
(c) नई खोज को देखने वाला
(d) समाज का कल्याण करने वाला
► (a) आविष्कार करने वाला
3. मौसम से बचने तथा शरीर को सजाने के लिए किसका अविष्कार किया गया?
(a) आभूषण
(b) वस्त्र का
(c) सूई-धागे का
(d) इनमें से कोई नहीं
► (c) सूई-धागे का
4. लेखक ने असभ्यता की जननी किसे कहा है?
(a) सभ्यता को
(b) संस्कृति को
(c) असंस्कृति को
(d) लालची प्रवृत्ति को
► (c) असंस्कृति को
5. मनुष्य ने पेट की भूख शांत करने के लिए किसका अविष्कार किया?
(a) औजार
(b) आग
(c) बर्तन
(d) इनमें से कोई नहीं
► (b) आग
6. लेखक ने असंस्कृत व्यक्ति किसे कहा है?
(a) आलसी व्यक्ति को
(b) लालची व्यक्ति को
(c) असुंदर व्यक्ति को
(d) मानव-कल्याण की भावना से हीन व्यक्ति को
► (d) मानव-कल्याण की भावना से हीन व्यक्ति को
7. किसी नयी चीज की खोज कौन करता है?
(a) एक संस्कृत व्यक्ति
(b) वैज्ञानिक
(c) ज्ञानी व्यक्ति
(d) इनमें से कोई नहीं
► (a) एक संस्कृत व्यक्ति
8. संस्कृति का संबंध किससे होता है?
(a) विकास-भावना से
(b) कल्याण भावना से
(c) आस्था से
(d) विनाश से
► (b) कल्याण भावना से
9. सिद्धार्थ ने बड़े होकर किस धर्म की स्थापना की थी?
(a) जैन धर्म
(b) हिंदू धर्म
(c) सिक्ख धर्म
(d) बौद्ध धर्म
► (d) बौद्ध धर्म
10. लेखक ने सभ्यता को किसका परिणाम बताया है?
(a) राजनीति का
(b) धर्म का
(c) संस्कृति का
(d) शिक्षा का
► (c) संस्कृति का
11. मानव संस्कृति कैसी वस्तु है?
(a) अविभाज्य
(b) विभाज्य
(c) स्थूल
(d) अस्थायी
► (a) अविभाज्य
12. किस महापुरुष का सारा जीवन मजदूरों के हक के लिए बीता?
(a) कार्ल मार्क्स
(b) जवाहर लाल नेहरू
(c) लेनिन
(d) अब्राहिम लिंकन
► (a) कार्ल मार्क्स
13. गौतम बुद्ध ने अपना घर क्यों त्याग दिया था?
(a) मानवता के सुख के लिए
(b) बौद्ध धर्म की स्थापना के लिए
(c) प्रतिष्ठा पाने के लिए
(d) इनमें से कोई नहीं
► (a) मानवता के सुख के लिए
14. कौन डबल रोटी के सूखे टुकड़े स्वयं न खाकर दूसरों को खिला देता था?
(a) कार्ल मार्क्स
(b) महात्मा गांधी
(c) लेनिन
(d) सिद्धार्थ
► (c) लेनिन
15. पेट की आग बुझाने के लिए मानव ने किसका आविष्कार किया था?
(a) वस्त्र का
(b) आग का
(c) तलवार का
(d) सूई-धागे का
► (b) आग का
16. ‘मोती भरा थाल’ किसे कहा गया है?
(a) आकाश में खिले तारों को
(b) खेत में लगे फसलों को
(c) समुद्र को
(d) वन को
► (a) आकाश में खिले तारों को
0 Comments